उत्तराखंडगढ़वाल

Cervical Cancer Awareness : सर्वाइकल कैंसर को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

रिर्पोट–ज्योति यादव

Cervical Cancer Awareness : डोईवाला। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्पताल में आने वाली महिलाओं सहित स्टाफ को सर्वाइकल कैंसर से बचाव व टीकाकरण की जानकारी दी गयी।

Cervical Cancer Awareness : स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता

मंगलवार को स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने कहा सर्वाइकल कैंसर को लेकर महिलाओं का जागरूक होना आवश्यक है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की ओर से वृहद स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने की बात कही। विभागाध्यक्ष डॉ. रूचिरा नौटियाल ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 60078 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जान गंवाती है।

Cervical Cancer Awareness : महिला दिवस पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत

गर्भाशय के मुंह का कैंसर एक सूक्ष्म कीटाणू एचपीवी 16 एवं 18 के संक्रमण से होता और 80 प्रतिशत कैंसर की रोकथाम टीकाकरण से हो सकती है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने 2030 तक सर्वाइकल कैंसर के लिए 90-70-90 का लक्ष्य रखा है। जिसमंे यदि 90 प्रतिशत किशोरी एचपीवी वैक्सीन 15 साल तक लगा लें, 70 प्रतिशत महिलाएं 35 से 45 साल की उम्र तक कैंसर जांच करवा ले और बीमारी के आंशिक लक्ष्ण प्राप्त होने उसका सम्पूर्ण इलाज हो तक इस जानलेवा कैंसर की रोकथाम संभव है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से महिला दिवस पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी है।

Cervical Cancer Awareness : महिलाएं इसकी जानकारी एवं लाभ उठा सकती

किशोर कन्या एवं महिलाएं इसकी जानकारी एवं लाभ उठा सकती है। कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. बानीश्री, डॉ. रश्मि, डॉ. अनमोल, डॉ. निधि, राखी प्रिया, क्रिस्टिना उपस्थित थे। वहीं कैंसर रिसर्च इंस्ट्टियूट में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक सीआरआई डॉ. सुनील सैनी, रजिस्ट्रार डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. मीनू गुप्ता ने महिला स्टाफकर्मियों को सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0