
देहरादून। कैनाल रोड स्थित सेंट्रल बैंक में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैंक द्वारा मीटिंग करने का उद्देश्य बैंक के कस्टमर्स को बैंक द्वारा दी जा रही बेहतरीन सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही मीटिंग में आए कस्टमर से उनकी समस्या पूछी गई व उनकी राय भी ली गई।
बैंक मैनेजर सृजन श्री वास्तव ने मीटिंग के दौरान ग्राहकों को बैंक द्वारा कई खास सुविधाएं दी जाने की बातें कही।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोन के लिए ब्याज दरें,चेकिंग और बचत खाते, ऋण और बंधक सेवाएं, धन प्रबंधन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड प्रदान करना, ओवरड्राफ्ट आदि कई सेवाएं बैंक द्वारा दी जा रही है।
इस दौरान अय्यर सिंह,नीलम गोसाई,निशांत,मनोज कुमार सेमवाल आदि बैंक स्टाफ मौजूद रहा।