Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का देहरादून के अस्पतालों को अल्टीमेटम, जाने वजह

Dehradun - District Magistrate of Dehradun Dr. Ashish Kumar Srivastava visited many hospitals yesterday morning. Up to 12 ultimatums have been given. Let us inform that the District Officer has instructed the Chief Medical Officer that the hospitals authorized for the treatment of Kovid, which have not yet submitted the details of death during Kovid on the prescribed format, must submit the report by 12 o'clock tomorrow to such hospitals. instructions have been given. At the same time, if the report was not submitted according to the given time, then the Chief Medical Officer was instructed to submit a letter against the hospital for the action of cancellation of license under the Clinical Establishment Act.

देहरादून – देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कई चिकित्सालयों को कल सुबह12 तक का अल्टीमेटम दिया है । बता दें, कि जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए है कि कोविड के उपचार के लिए अधिकृत चिकित्सालय जिन्होंने अभी तक निर्धारित प्रारूप पर कोविड के दौरान हुई मृत्यु का विवरण प्रस्तुत नहीं किया है ऐसे चिकित्सालयों को कल 12 बजे तक अनिवार्य रूप रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।

वहीं दिए गए समय अनुसार अगर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई तो चिकित्सालय के विरूद्ध क्लीनिकल इस्टबलिसमेंट एक्ट के तहत लाईसेंस निरस्तीकरण करने की कार्यवाही के लिए पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।

Exit mobile version