Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दुनिया को कोरोना देकर , चीन के वुहान शहर में मनाया जा रहा है जश्न

China's Wuhan is the city where the corona virus has spread all over the world. From 2019 to mid-2020, Corona infection caused great havoc all over China, including Wuhan. But after this, the situation has become normal there that now there is a big celebration, that too without a mask. However, the second wave of Korna infection is going on in other countries of the world including India at this time. India is struggling with Corona badly. The Wuhan Strawberry Music Festival was held in the city on Saturday. Saturday was the first day of this five-day festival. A large number of people gathered in it. He danced there and screamed and sang as well. A representative associated with the event said that this year the number of people attending the event was many, around 11000 people attended the event. Some wore masks, while most did not.

चीन का वुहान ही वो शहर है जहां, से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है। 2019 से 2020 के मध्य तक वुहान समेत पूरे चीन में कोरोना संक्रमण ने बड़ा कहर ढ़ाया था। लेकिन इसके बाद अब वहां हालात सामान्य हो गए हैं कि अब वहां बड़े स्तर पर जश्न मनाया जा रहा है, वो भी बिना मास्क के। हालांकि इस समय भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में कोरना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। भारत बुरी तरह कोरोना से जूझ रहा है।शहर में शनिवार को वुहान स्ट्रॉबेरी म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। शनिवार को इस पांच दिनी महोत्सव का पहला दिन था। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। उन्होंने वहां डांस किया खुलकर चीखे और गाया भी।आयोजन से जुड़े एक प्रतिनिधि ने बताया कि इस साल आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कई की कई थी, इस आयोजन में करीब 11000 लोग शामिल हुए। कुछ लोगों ने मास्क पहने थे, जबकि अधिकांश ने नहीं पहने थे।

Exit mobile version