देहरादून: नए साल के जश्न को लेकर देहरादून जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक डीजे और सामूहिक नृत्य पर पाबंदी रहेगी। जिन पर्यटकों ने दून और मसूरी के होटल- रिजॉर्ट में बुकिंग करा रखी है, वे सादे ढंग से नए साल का स्वागत कर सकते हैं। इस बीच किसी भी तरह का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित प्रतिष्ठान संचालक को दोषी माना जाएगा।
नए साल के स्वागत को हर कोई तैयार है। दून-मसूरी न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए हमेशा से ही पर्यटकों की पसंद रहा है। ऐसे में यहां उनका जमावड़ा लगा हुआ है। सभी बेसब्री से थर्टी फर्स्ट और नए साल का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुछ पाबंदियों के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट करना होगा। जिला प्रशासन ने मंगलवार को इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
इसके मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को रेस्टोरेंट, होटल और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक पार्टी का आयोजन नहीं किया जाएगा। यहां मौजूद पर्यटक Covid-19 से बचाव को लेकर जारी नियमों के मुताबिक और सोशल डिस्टेंसिंग से नए साल का स्वागत कर सकेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।