देहरादून – शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित किए गए । हर साल की तरह इस बार भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।। देहरादून रीजन में 99.37 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में 99.13 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। लड़कियों का प्रतिशत 99.67 रहा। टॉप करने के लिस्ट में ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की शताक्षी गुप्ता ने बाजी मारी हैं । शताक्षी ने 500 में से 498 अंक हासिल करते हुए टॉप किया हैं ।
Related Articles
Harish Rawat Filed Nomination Papers : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां से भरा अपना नामांकन पत्र
January 28, 2022
Danger Of Corona In Dehradun : देहरादून में कोरोना के 77 नए केस, एक्टिव मरीज 200 से पार
January 3, 2022