Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दसवीं के मूल्यांकन के लिए सीबीएसई ने अपनाई यह रणनीति

DEHRADUN - The results of class XII were declared by CBSE today i.e. on Friday. At the same time, CBSE has now adopted a new strategy for the evaluation of class X students. Under this strategy 20 marks for each subject will be for internal assessment, 80 marks will be calculated on the basis of performance of students in various tests or examinations throughout the year.

देहरादून – सीबीएसई द्वारा आज यानी शुक्रवार को कक्षा बारहवीं के नतीजे घोषित किए गए । वहीं  कक्षा दसवीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अब सीबीएसई ने एक नई रणनीति अपनाई है ।  इस रणनीति के तहत प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए होंगे, 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षणों या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।

Exit mobile version