ज्योती यादव,डोईवाला। राजधानी के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों ने जमकर उत्पाद दिखाए घटनाक्रम के अनुसार बीते शुक्रवार को लच्छीवाला नेचर पार्क में दो स्थानीय पर्यटकों ने लच्छीवाला नेचर पार्क के प्रभारी अंकित सिंह और अन्य कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास और अभद्रता की।
दोपहर में दो स्थानीय पर्यटक जब लच्छी वाला नेचर पार्क आए थे तो मुख्य गेट से ही बिना टिकट कटाया अंदर चले गए अंदर जाकर शराब के नशे में चूर पर्यटक उत्पाद मचाने लगे इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रभारी अंकित सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो उत्पाति पर्यटकों ने उनके ऊपर जीप चढ़ाने का दुस्साहस कर दिया किसी तरह जान बचाकर निकले प्रभारी
इसी दौरान जीप ने दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और उत्पात्ति पर्यटकों ने वहां दुकानदार और अन्य पर्यटकों से भी बदसलू की।
इससे पहले की पर्यटक जीप लेकर भाग निकलते वन कर्मचारियों ने नेचर पार्क के मुख्य गेट पर उन्हें रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया नेचर पार्क भारी अंकित सिंह ने बताया कि पर्यटकों ने जानबूझकर उनके ऊपर जीव चढ़ाने का प्रयास किया अपने प्रयासों से वह किसी तरह से बच गए।
उत्पत्ति पर्यटकों ने अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज भी की।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला विनोद गोसाई ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है घटना से नेचर वन कर्मियों में रोष है।