Case Registered At Police Station Haja : पुलिस ने किया फरार दोषी को गिरफ्तार

रिपोर्ट–ज्योति यादव
Case Registered At Police Station Haja : डोईवाला। अश्वनी शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने 21 फरवरी को आकर सूचना दी। जिसमे उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को उसका भाई अनुज कुमार अपनी स्कूटी से अपने दोस्त के साथ अपने घर ज्वालापुर जा रहा था तभी लालतप्पड़ चौकी से आगे हरिद्वार की तरफ एक इनोवा कार संख्या UK07DY 2000 द्वारा वादी के भाई की स्कूटी पर पीछे से टक्कर मारी गई।
Case Registered At Police Station Haja : भाई और उसका दोस्त मौके पर ही गिर पड़े
जिससे वादी का भाई और उसका दोस्त मौके पर ही गिर पड़े जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Case Registered At Police Station Haja : माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित इनोवा कार के चालक अनुज कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी शास्त्री नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।