गुजरात – अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान के खिलाफ केस दर्ज हुआ हो ? जाहिर है आपका जवाब हां ही होगा लेकिन अगर आप से पूछा जाए कि क्या कभी आपने सुना है कि भूतों के खिलाफ किसी ने केस दर्ज कर आया हो , तो आपका जवाब क्या होगा ? क्यों हैरान हो गए ना, लेकिन यह बात सत्य है कि गुजरात के पंचमहल स्थित जम्बुघोड़ा थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शख्स पुलिस थाने में भूतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । शख्स का आरोप है कि उसका सामना भूतों के एक गिरोह से हुआ, जिसमें से दो ने उसे जान से मारने की धमकी दी है । ध्यान देने बाली बात यह है कि पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है ।
दरअसल शिकायत दर्ज कराने वाला शख्स जब वह काफी उत्तेजित और परेशान लग रहा था । पुलिस का कहना है कि वह असामान्य व्यवहार कर रहा था । हमने उसका आवेदन लिया और उसे शांत करने में सहायता की। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के परिवार वालों से संपर्क किया, जिससे पता चला कि व्यक्ति मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और उसका इलाज जारी है, लेकिन उसने पिछले 10 दिनों से अपनी दवा नहीं ली है ।