Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बच्चे की अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Dehradun: With the increasing figures of cybercrime in the state, now cases of making porn videos of children and posting them on social media are also increasing. Let us tell you that recently the Nehru Colony Police has registered a case against a person for posting obscene videos on internet media. It is alleged that Dharampur resident Anoop Anthwal had posted the pornographic video on his Facebook account. According to the information received from the police, a letter was sent by the Special Task Force on March 20. In which under the National Crime Reporting Portal (NCRP) run by the Ministry of Home Affairs, it was directed to register a case against the user who posted obscene material on Facebook through the tip line.

देहरादून: प्रदेश में साइबर क्राइम के बढ़ते आंकड़े के साथ अब बच्चों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले भी बढ़ रहे है । आपको बता दें , कि हाल ही में नेहरू काॅलोनी पुलिस ने अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है कि । आरोप है कि धर्मपुर निवासी अनूप अंथवाल ने अश्लील वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट की थी ।पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से 20 मार्च को एक पत्र भेजा गया था। जिसमें गृह मंत्रालय की ओर से संचालित राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के अंतर्गत टिप लाइन के माध्यम से फेसबुक पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाले यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया था।

Exit mobile version