निजी अस्पताल के प्रबंधक सहित पांच डाक्टरों पर मुकदमा दर्ज
बाजपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर इलाके में बीमार महिला के इलाज में लापरवाही करने और जान से खिलवाड़ करने के आरोप में पुलिस ने निजी अस्पताल के प्रबंधक सहित पांच डाक्टरों समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यही नहीं इस मामले की शिकायत सीएम पोर्टल में किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूर्व में ही इस निजी अस्पताल को सील कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 420, 120 बी और धारा 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। दरअसल बाजपुर के ही मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 4 निवासी महिला ने कुछ महीने पहले इस निजी अस्पताल में पित्त की थैली का ऑपरेशन कराया था जिसके बाद महिला के स्वास्थ्य में ज्यादा परेशानी आ गई महिला की पुत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल सहित सीएमएस और सीएमओ को भी शिकायत दर्ज की थी आरोपियों था कि डॉक्टरों ने 20 से 25 बार मरीज की रीढ़ की हड्डी में अनिश्चितता का इंजेक्शन लगाया है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।