Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाददाता(देहरादून)  : राज्य के अफसरों के चहेते फिलहाल फरार होकर दुबई पंहुच चुके बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज हो गये है। इस बार अधूरे प्रोजेक्ट आर्चिड पार्क प्रोजेक्ट के संबंध में नही । ब्लकि बलवीर रोड पर बनकर तैयार हो चुके प्रोजेक्ट में धोखाधडी के दो अलग अलग मुकदमे डालनवाला थाना पुलिस ने दर्ज किये है। तय एग्रीमेंट की शर्तों के अलावा तय फ्लैट किसी और को बेच दिये जाने पर ये मुकदमे दर्ज किये गये है। अलग अलग पांच फ्लैटस को लेकर ये धोखाधड़ी की गई है।

वादी देवाशीष शैली पुत्र श्री हरि प्रसाद नि0 C- 19B विश्वकर्मा कालोनी प्रहलादपुर एम0बी0 रोड नई दिल्ली के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उसके द्वारा पुष्यान्जली रीयलएम्स एण्ड इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड देहरादून के एम0डी0 दीपक मित्तल से एमिनेन्ट हाइटस बलवीर रोड पर 3 फ्लैट एग्रीमेन्ट द्वारा बुक कराये गये थे ।व अमित कोहली पुत्र श्री वेदप्रकाश कोहली निर H.N.II -C 43 नेहरु नगर गाजियाबाद उ0प्र0 के द्वारा दि0 22/10/2020 की लिखित तहरीर जिसमे कि बादी द्वारा एमिनेन्ट हाइटस बलवीर रोड पर 2 फ्लैट एग्रीमेन्ट द्वारा बुक कराये गये थे। किन्तु उक्त फ्लैटो का आंवटन अभि0 द्वारा अन्य के नाम कर दिये गये ।इस सम्बध में अभि0 दीपक मित्तल आदि के विरुद्ध तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर पर मु0अ0सं0 178/2020 धारा 420/406 भादवि तथा मु0अ0सं0 179/2020 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे विवेचना की जा रही है।

 

Exit mobile version