Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैरियर काउंसलिंग,उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यक आयोग द्वारा निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस…!

ज्योति यादव,डोईवाला। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऑनलाइन कोचिंग के उद्घाटन के बाद, एसडीएम कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अफरोज इकबाल द्वारा प्रत्येक रविवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कैरियर काउंसलिंग किया जा रहा है। इससे विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है ।

निः शुल्क कोचिंग क्लासेज के दौरान विद्यार्थियों ने डॉ अफरोज इकबाल से कई तरह तरह के प्रश्न किए, जैसे कि आई ए एस एवं पी सी एस के प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे की जाएगी साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी कब से प्रारंभ होगी..?  , किस प्रकार पुलिस की तैयारी के लिए योजना बनाई जाए…?

ऐसे ही कई प्रश्न विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए, जिसके उत्तर में डॉक्टर अफरोज इकबाल द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया, साथ ही विद्यार्थियों को कैसे तैयारी करनी है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।

डा अफरोज इकबाल ने कहां की जल्द ही गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य परीक्षा की विशेष तैयारी शुरू की जाएगी। पहले एनसीईआरटी की पुस्तकें 6 क्लास से 12 तक पढ़िए और साथ साथ इतिहास , राजनीति विज्ञान , भूगोल, अर्थशास्त्र एवं विज्ञान के लिए टेक्स्ट बुक पढ़ें । डा अफरोज इकबाल द्वारा सभी विषय के लिए सामान्य अध्ययन की बेहतरीन वीडियो तैयारी की गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन कोचिंग से जुड़कर कोई भी विद्यार्थी तैयारी कर सकता है।

Exit mobile version