Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून जा रही कार खाई में गिरी , शिक्षक दंपति की मौत

A very painful accident is coming out from Uttarakhand. Where in the morning a car fell uncontrolled on the Pauri Devprayag motorway. According to the information received, the motor car was going from Pauri Devprayag motorway towards Dehradun. At the same place, the car fell uncontrollably down the road near the Kundadhar. The car couple teacher died on the spot in the accident. The villagers immediately informed the police about the accident. On receipt of the information, the team of police reached the spot with the help of villagers and took both people to Devprayag Hospital for treatment, where the doctors declared both of them dead. The couple's SOAP teacher from Devprayag was a resident of Ujyadi village in Pauri. Ravindra Singh age 48 years and his wife Sushma Devi age 44 years were going from Pauri to Dehradun in their Maruti car this morning. During this time, his car went uncontrolled near the Kundadhar in Subdarkhal and fell 200 meters down the road.

देहरादून – उत्तराखंड से बहुत ही दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है । जहां सुबह पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । मिली जानकारी के अनुसार मोटर कार पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग से देहरादून की ओर जा रही थी । वहीं कुंडाधार के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी । हादसे में कार सवार शिक्षक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं ग्रामीणों ने हादसे की सूचना फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों लोगों को निकालकर उपचार के लिए देवप्रयाग अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

देवप्रयाग के एसओ के मूताबिक शिक्षक दंपति पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले थे । रविन्द्र सिंह उम्र 48 साल और उनकी पत्नी सुषमा देवी उम्र 44 साल आज सुबह अपनी मारुति कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल में कुंडाधार के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी।

Exit mobile version