ज्योति यादव,डोईवाला। आज भानियावाला–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना। जिससे कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए।
आज शाम करीबन 4:00 बजे भानियावाला फ्लाईओवर के पास सड़क पर खड़े गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की जोरदार टक्कर हो गई।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और जानकारी के साथ जांच में जुट गई।
एक मारुति सुजुकी ऑल्टो UK07AF2499 हरिद्वार की ओर से देहरादून की तरफ आ रही थी। तभी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गाड़ी सड़क किनारे खड़े गन्ने के ट्रैक्टर में जा टकराई।
जिससे गाड़ी में मौजूद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गया और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। (हालांकि, अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं है)। टक्कर लगने से गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौजूद लोगों ने बताया की इस दुर्घटना की वजह सड़क किनारे खड़े यह ओवरलोड गन्ने के ट्रैक्टर है।
स्थानीय निवासी ग्रामीण इंदरजीत सिंह ने बताया कि हाईवे के किनारे डबल लाने में खड़े इन ओवरलोड ट्रैक्टर के कारण पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं और यदि जल्द ही इनका कोई उपाय नहीं किया गया तो भविष्य में भी इस तरह के हादसे देखने को मिलेंगे।
इंद्रजीत सिंह।(स्थानीय निवासी)