Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून सभासदों के सामने लगे कैंट बोर्ड मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो !

cant bord dehradun

देहरादून: कैंट बोर्ड द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में वेडिंग जोन लगाने का प्रस्ताव है। इसको लेकर जगह भी चिन्हित किए जा चुके हैं। एक से दो दिन के भीतर इसका शुभारंभ होना था। इधर, इसकी जानकारी जैसे ही प्रेमनगर के कुछ नेताओं को चली, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। मंगलवार की सुबह प्रेमनगर में वेडिंग जोन बनाने को लेकर काफी हंगामा हुआ। स्थानीय सभासदों के सामने लोगों ने कैंट बोर्ड मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नाराजगी दर्ज की। इधर, दो दर्जन से अधिक लोग कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन से मुलाकात करते हुए वेडिंग जोन बनाने का समर्थन किया। वहीं, कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने कहा कि लोगों की डिमांड के अनुसार ही विकास कार्य होते हैं। वेडिंग जोन बनाने की डिमांड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अगर इस तरह से विरोध होंगे तो कोई और कदम उठाया जाएगा।

Exit mobile version