ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला के कान्हरवाला में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र में कैंसर जागरूकता एवं रोकथाम शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की डॉक्टर रेखा खन्ना द्वारा महिलाओं व किशोरियों को स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर से बचाव हेतु जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में लगभग 110 महिलाओं एवं किशोरियों की जांच की गई ।
साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह द्वारा स्तनपान के महत्व को बताते हुए महिलाओ को शिशु के पौष्टिक आहार की भी जानकारियां दी गई। शिविर में आयरन जैविक एसिड, विटामिन सी तथा ors का वितरण भी दिया गया।
शिविर में पहुंचे डॉक्टर की टीम ने बताया कि आज के दौर व खानपान से हम किस तरह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं और अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।
शिविर में सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर शैलेंद्र थपरियाल द्वारा कैंसर बचाव हेतु जानकारी दी गई।
इस दौरान डॉक्टर शालू भट्ट, संतोषी पुरोहित, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा, रश्मि, सोमबाला, अनिता, यशोदा, दुर्गेश, अनिता, लक्ष्मी आदि काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व महिलाएं मौजूद रही।