Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

निरस्त शराब ठेके बहाल, शेष की प्रक्रिया जारी

देहरादून। पांच माह का राजस्व बकाया होने के बावजूद चल रहे शराब ठेकों के निरस्त करने के आदेश के खिलाफ की गई अपील आबकारी मुख्यालय में स्वीकार हो गई है। मुख्यालय स्तर से सुनवाई करते हुये उधमसिंहनगर जिले के 9 शराब ठेकों को दोबारा बहाल करने के आदेश भी जारी हो गये है। अपील की सुनवाई 24 घंटे के भीतर की गई मामला राजस्व से जुड़ा हुआ था। एक अनुमान के मुताबिक करीब 7 करोड़ रूपये बकाया कर ये दुकानें चल रही थी। करीब इतना ही पैसा चालान के माध्यम से जमा करते हुये आबकारी मुख्यालय में अपील की गई थी। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया सरकारी राजस्व का पाई पाई जमा कराना लक्ष्य है इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। शेष 6 शराब ठेकों के लिये आज शराब ठेका उठान की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

Exit mobile version