क्या एक बार फिर से टल सकती है हज यात्रा? जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हज यात्रा टाल दी गई थी। लेकिन इस साल हज यात्रा पर जाने के लिए अकीदतमंदों को कड़े नियमों से गुजरना होगा। सऊदी अरब ने जिन चार वैक्सीन को हज के लिए मान्यता दी है, उसमें से मेरठ में एक भी नहीं लग पाई है।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के शहर अध्यक्ष व नायब शहरकाजी जैनुर राशिद्दीन ने बताया कि सऊदी अरब ने सशर्त हज का एलान किया है। नियम यह है कि अधिक बीमार व अस्पताल में भर्ती रहे लोग हज यात्रा नहीं कर पाएंगे। हज से छह महीने पहले किसी प्रकार के रोग से पीड़ित न रहे हों और स्वस्थ हों। साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो। जिसका प्रमाण भी सऊदी सरकार को देना होगा।
सऊदी सरकार ने फाइजर, एक्स्ट्रा जैनिका, मॉडर्ना व जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी दी है। ऐसे में अकीदतमंदों को हज यात्रा पर जाने का संकट पैदा हो गया है। क्योंकि मेरठ में कोविशिल्ड, को-वैक्सीन ही लगी है, जबकि स्पूतनिक वैक्सीन जल्द आने वाली है। रियायत नहीं मिली तो इस बार वैक्सीन के फेर में अकीदतमंद हज यात्रा से वंचित रह सकते हैं। नायब शहरकाजी जैनुर राशिद्दीन ने कहा इस मामले में उलमा से बातचीत कर सऊदी सरकार तक बात पहुंचाएंगे, ताकि देश के लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिले।