Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स ने सॉन्ग नदी के तट पर की सफाई 

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट्स ने सॉन्ग नदी के तट पर सफाई की। शनिवार को महाविद्यालय के यूकेबीएन और एनसीसी के 13 कैडेट्स ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पुनीत सागर अभियान चलाने के लिए सॉन्ग नदी के तट पर प्लास्टिक की सफाई को द्वि चरणीय कार्यक्रम को पूर्ण किया।

डॉ वल्लरी कुकरेती ने बताया की प्रथम चरण में कैडेट्स ने सॉन्ग नदी के तट पर प्लास्टिक एकत्रित की। वहीं द्वितीय चरण में एनसीसी कैडेट्स ने नगर पालिका के सहयोग से सॉन्ग नदी तट से प्लास्टिक साफ किया और एकत्रित प्लास्टिक को नगर पालिका को सौप दिया।

Exit mobile version