Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्रीमंडल की बैठक आज, होगी बड़े मुद्दों पर बात लिए जा सके हैं बड़े फैसले।

cabinet-to-meet-today-to-discuss-major-issues

देहरादून :प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 24 सितंबर को राज्य सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी,बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्योग विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कैबिनेट में उद्यानों को लीज पर देने, एक जिला दो उत्पाद, कर्मचारियों की गोल्डन कार्ड योजना में संशोधन को लेकर निर्णय हो सकता है।
मंत्रिमंडल में स्वर्ण स्केलर की रिपोर्ट जायेगी।वन निगम में स्केलर संवर्ग के एसीपी और प्रमोशन से जुड़े मामले पर उप समिति ने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है। अब इसकी रिपोर्ट मंत्रिमंडल में रखी जाएगी। दरअसल, वन निगम में स्केलर संवर्ग के मामलों को लेकर कैबिनेट ने मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उप समिति का गठन किया था।
इस उप समिति में मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री रेखा आर्य सदस्य थीं। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि मामले में सभी पक्षों को भलिभांति समझ लिया गया है। सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब उप समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। यह रिपोर्ट जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी,इसके बाद ही कैबिनेट इस पर फैसला लेगी।
रिपोर्ट –संध्या कौशल।

Exit mobile version