Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

देहरादून। मंत्री पर्यटन, सिंचाई, जलागम प्रबंधन एवं संस्कृति सतपाल महाराज सोमवार से विभिन्न जिलों का भ्रमण कर कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी ने बताया कि मंत्री पर्यटन, सिंचाई, जलागम प्रबंधन एवं संस्कृति सतपाल महाराज सोमवार को टिहरी पहुँच कर पहले भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे उसके उसके बाद जिलें में सिंचाई विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। महाराज मंगलवार को तिलवाड़ा में लाटा बाबा गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करने के पश्चात रुद्रप्रयाग जिले में सिंचाई एवं पर्यटन विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। महाराज तिलवाडा से प्रस्थान कर गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 04 नवंबर को वह पार्टी कार्यालय जोशीमठ में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें औली में ओपन एअर आईस स्केटिंग रिंग योजना का लोकापर्ण, श्री बद्रीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेन्सी निर्माण कार्य का शिलान्यास, केन्द्रीय वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देवलीबगड़ का विकास कार्य का लोकापर्ण तथा बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में सिमली के निकट स्मृति द्वार का लोकापर्ण शामिल है।

Exit mobile version