Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने डोईवाला में पर्यावरण मित्रो को किया सम्मानित

Cabinet Minister Premchandra Agrawal honored environmental friends in Doiwala

ज्योती यादव डोईवाला: स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत डोईवाला को फर्स्ट मूविंग सिटी इन नॉर्थ जोन में राष्ट्रीय पुरुस्कार मिलने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया पर्यावरण मित्रों को सम्मानित।

शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री अग्रवाल द्वारा नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है की डोईवाला नगर पालिका को फर्स्ट मूविंग सिटी इन नॉर्थ जोन एवं स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया था। जिसके लिए पालिका के सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित किया गया।

नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा की पालिका प्रयासरत है कि अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में डोईवाला को प्रथम स्थान हासिल हो, जिसके लिए सफाई कर्मचारी निरंतर मेहनत से अपना कार्य करते है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने डोईवाला में पर्यावरण मित्रो को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलना केवल क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरवनित होने का विषय है। कहा की पालिका के निरंतर प्रयासों से अवश्य ही उत्तराखंड स्वच्छता में प्रथम स्थान हासिल।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, सभासद सुनीता सैनी, संदीप नेगी, गौरव मल्होत्रा, प्रदीप नेगी, हिमांशु राणा, अवतार सिंह, भारत भूषण, सुंदर लोधी, एसआई सचिन रावत, कुलदीप रावत, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ डोईवाला शाखा के प्रभारी राजेश मंचल , अध्यक्ष राजू लौट, चन्द्रपाल ,सूरज घाघट,अर्जुन सुरेन्द्र, आदि ने प्रेम चंद अग्रवाल जी का बुका देकर स्वागत किया।

Exit mobile version