Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर जी20 सम्मेलन तैयारियों का किया निरीक्षण

ज्योति यादव,डोईवाला। आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंद्रमणी बडोनी चौक तक किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की डा. अग्रवाल ने सराहना करते हुए अधिकारियों की पीठ थपथपाई। साथ ही एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को रेलवे ब्रिज, इंद्रमणी बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, डिवाइडर पर बड़े कलरफुल पौधों के गमले लगाने तथा बडोनी चौक के पास फसाड योजना के तहत दुकानों के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

रविवार को मंत्री डा. अग्रवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एमडीडीए द्वारा उद्यान, बागवानी के कार्यों का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर ग्राउंड कवर तथा विभिन्न प्रजाति के कलरफुल पौधे जिनमें पाम की फाक्सटैल, वसिंगटोनिया, चांदनी, स्टार लाइट, कॉपर बोटल ब्रश आदि लगाए गए हैं, जो हर मौसम के लिए उपयोगी हैं तथा सदाबहार है।

 

डा. अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर बनी पेंटिंग का भी निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों की थीम पर आधारित पेंटिंग बनाई गई है, जिसे डा. अग्रवाल द्वारा सराहा गया। इसके बाद डा. अग्रवाल रानीपोखरी से होते हुए नरेंद्रनगर बैंड पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बैंड पर लगाई गई विभिन्न प्रजाति के पौधों को वन क्षेत्र को ध्यान में रखकर लगाया गया है। इसमें बैम्बू, यूका, यूफारेबियामिली, फर्न, जंगली बांस आदि शामिल हैं।

 

इसके बाद डा. अग्रवाल इंद्रमणी बडोनी चौक पहुंचे। उन्होंने एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को रेलवे ब्रिज, इंद्रमणी बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, डिवाइडर पर बड़े कलरफुल पौधों के गमले लगाने तथा बडोनी चौक के पास फसाड योजना के तहत दुकानों के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती झरना कामठान, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री बंशीधर तिवारी, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, उद्यान अधिकारी एमडीडीए एआर जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला उत्तम सिंह नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, उपायुक्त नगर निगम देहरादून श्रीमती कुसुम चौहान, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, विनय जिंदल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version