उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कैबिनेट मंत्री ने किया मोक्ष धाम का निरीक्षण…

कैबिनेट मंत्री ने किया मोक्ष धाम का निरीक्षण...

ज्योती यादव, डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा एक करोड़ 23लाख 16 हजार से बन रहे मोक्ष धाम का शहरी विकास एवं वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया मोक्ष धाम का निरीक्षण किया और साथ ही मोक्ष धाम में आवले के पौधे का पौधा रोपण किया।

डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान जिन कार्यों में खामियां देखी उसे तुरंत विभागीय अधिकारियों ठीक करने के लिए निर्देश दिये, डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि समग्र विकास और राष्ट्र निर्माण भाजपा सरकार की पहचान है डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मोक्ष धाम के समीप एमडीडीए के द्वारा पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा, जिसका डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारीयों के साथ पार्क का मौका मुआयना किया और विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द पार्क के सौंदर्यकरण के लिए निर्देशित किया।

कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्य को लिए जितना भी पैसा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है उसे संबंधित विकास कार्य पर ही खर्च किया जाए। कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।

इस दौरान नगर के प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी मांगे इस मौके पर एमडीडीए( वाइस चेयरमैन) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अधीक्षण अभियंता हरिश्चंद्र सिंह राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अध्यापक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता शैलेंद्र शाह, एमडीडीए उद्यान अधिकारी भानुप्रिया,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी, लेखाकार सतीश चमोली, सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत, संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान सभासद ईश्वर रोथान,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, विनय जिंदल प्रवीण अरोड़ा, व्यापारी प्रमोद गोयल, कवल अरोड़ा,सुरेंद्र बाली, अभिषेक अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, सत्य प्रकाश कोठियाल, विनीत मनवाल,अवतार सिंह, पर्यावरण मित्र नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0