Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बिष्टगांव के लोगो को तोहफा, इस योजना का किया  शिलान्यास

Dehradun – Industrial Development and Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi on Friday laid the foundation stone of solar pumping based drinking water scheme to be prepared at a cost of Rs.117.81 lakh in Bishtgaon under Chandroti district panchayat area. District Panchayat Vice President Deepak Pundir while expressing his thanks and gratitude to the cabinet minister said that with the efforts of the minister, there is going to be a permanent solution to the drinking water problem of the villagers. Giving information about the scheme, he said that this drinking water scheme is being made under the government's 'Har Ghar Jal Commitment'. 16 LPM of drinking water will be brought to an overhead tank of 55 thousand liters capacity through solar pump from Gadhre, about one kilometer below the village. This will ensure drinking water supply to the village. This solar pumping scheme will benefit 691 persons from about 178 families of Bishtgaon and Choranali Tokas. Giving information, Minister Ganesh Joshi said that it is our responsibility to provide basic facilities with quality to the citizens of the area. He directed the officers of Jal Nigam that no compromise should be made with the quality during the planning. He expressed the hope that in the next 5 to 6 months, this scheme will start benefitting the villagers. Along with this, he said that his government is committed to provide water to every household, tap every house. During this, BJP leader Baljit Singh, District Panchayat Vice President Deepak Pundir, Bishtgaon head Sohan Singh Panwar, village head Sigli Meenakshi Thapli, Superintending Engineer Subhash Chandra, etc. were present. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – औद्योगिक विकास एंव सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज शुक्रवार को चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बिष्टगांव में रुपये 117.81 लाख की लागत से तैयार होने वाली सोलर पंपिंग आधारित पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर ने काबीना मंत्री का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी के प्रयासों से गांववासियों की पेयलज समस्या का स्थाई समाधान होने जा रहा है। योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह पेयजल योजना सरकार की हर घर जल प्रतिबद्धता के अंतर्गत बनाई जा रही है। गांव से लगभग एक किलोमीटर नीचे के गधेरे से सोलर पम्प के माध्यम से 16 एलपीएम पेयजल को 55 हजार लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक में लाया जाएगा। जिससे गांव को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस सोलर पम्पिंग योजना से बिष्टगांव और चोरानाली तोकों के लगभग 178 परिवारों के 691 व्यक्तियों को लाभान्वित होंगे।

मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के नागरिकों को गुणवत्ता के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जल निगम के अधिकारीयों को निर्देषित किया कि योजना निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता ना किया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह आगामी 5 से 6 महीनों में योजना बन कर ग्रामवासियों को लाभान्वित करने लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर घर नल, हर घर जल उपलब्ध कराने को वचनबद्ध है।इस दौरान भाजपा नेता बलजीत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, बिष्टगांव के प्रधान सोहन सिंह पंवार, ग्राम प्रधान सिगली मीनाक्षी थापली, अधीक्षण अभियंता सुभाष चन्द्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version