Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया हाथीबड़कला में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

Dehradun: On Saturday, Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi inspected the vaccination center in the premises of Government Girls Higher and Primary School, Hathibarkala. During this, he took stock of the arrangements for vaccination and ensured transparency of vaccination. The cabinet minister said that the vaccine is the most effective weapon against the corona epidemic. He appealed to the people present to motivate others to get vaccinated as well. At the same time, he told the people that the government is standing with the people in this odd phase of the Corona period and they will try their best to help the people. Councilor Bhupendra Kathait, Mandal President Poonam Nautiyal, Divisional General Secretary Surendra Rana, Kanta, Bhupendra Solanki etc. were present on this occasion.

देहरादून – कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा शनिवार को हाथीबड़कला स्थित राजकीय कन्या उच्चतर एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और टीकाकरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने उपस्थित लोगों को दूसरे लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने छेत्रवासियो से कहा कि कोरोनाकाल के इस विषम दौर में सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनका जनता की हरसंभव मदद का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर पार्षद भूपेंद्र कठैत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, कांता, भूपेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद रहे l

 

Exit mobile version