देहरादून – कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा शनिवार को हाथीबड़कला स्थित राजकीय कन्या उच्चतर एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और टीकाकरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने उपस्थित लोगों को दूसरे लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने छेत्रवासियो से कहा कि कोरोनाकाल के इस विषम दौर में सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनका जनता की हरसंभव मदद का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर पार्षद भूपेंद्र कठैत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, कांता, भूपेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद रहे l