Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चीयर्स फॉर इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कही ये बातें

Mussoorie - Cabinet Minister Ganesh Joshi participated in the Chairs for India program organized by BJP Yuva Morcha in Mussoorie today i.e. Tuesday. The cross country running competition was organized in Mussoorie by The winning participants were honored with medals and certificates by the Cabinet Minister and the National Vice President of the Youth Front. At the same time, he also honored the teachers of the winners and expressed their gratitude. Cheers for India program is being organized by BJP Yuva Morcha inside the country. He said that playing keeps the body and mind healthy, so every person should play at least one game daily. Also he said that every person should run. And running does not require any resources or money, as well as the body remains fit. He congratulated all the participants and winners and thanked the divisional workers for the successful organization of the program. He told that the Survey of India ground, which was closed due to Corona, will be opened as well as a sports stadium will be developed in Mussoorie, which will increase the interest of the children and youth of the area towards sports. On this occasion, BJP Yuva Morcha National Vice President Neha Joshi , Mussoorie BJP Yuva Morcha President Amit Panwar, Mohan Petwal, Mandal General Secretary Kushal Rana, BJP Yuva Morcha Vice President Mukesh Negi etc. were present.

मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज यानी मंगलवार को मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित चेयर्स फॉर इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l आपको बता दें, कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर उनका उत्साह बढ़ाने के लिए मसूरी मंडल भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मसूरी में क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी l

कैबिनेट मंत्री एवं युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l साथ ही उन्होंने विजेताओं के गुरुजनों को भी सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया l  कैबिनेट मंत्री ने बताया टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए पूरे देश के अंदर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चीयर्स फॉर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि खेलने से तन और मन स्वस्थ रहता इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक खेल रोजाना खेलना चाहिए l साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दौड़ लगानी चाहिए और दौड़ लगाने में कोई संसाधन या पैसे की भी जरूरत नही पड़ती , साथ ही शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है l उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सुभकामनाएं दी एवं मंडल कार्यकताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया l

उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बंद पड़े सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान को खोला जाएगा और साथ ही मसूरी में खेल स्टेडियम को विकसित किया जाएगा जिससे छेत्र के बच्चों और युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा l इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्षा नेहा जोशी, मसूरी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, मोहन पेटवाल, मंडल महामंत्री कुशाल राणा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश नेगी आदि उपस्थित रहे l

 

Exit mobile version