Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

धोरण गांव में क्षतिग्रस्त सड़को का निरीक्षण करने पहुचें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi inspected the damaged bungalows and roads due to heavy rains in Dhoran village on Sunday. The cabinet minister reached the spot immediately after getting the information. After inspecting the site, the cabinet minister directed the officials concerned to start the construction work at the earliest. He also informed that alternate routes have been opened for the movement of people. He said that by the grace of God there was no loss of life and property and also assured to rebuild the family soon. During this, Deputy District Officer Gopal Ram Binwal, EE DC Nautiyal of Lonivi, BJP Mandal President Poonam Nautiyal, General Secretary Surendra Rana, Ashish Rawat, Rahul Rawat, Arvind Doval, Kuldeep etc. were present on the occasion.

देहरादून – कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को धोरण गांव में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते एवं सड़को का निरीक्षण किया l कैनिबेट मंत्री जानकारी मिलते ही फौरन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए l साथ ही उन्होंने बताया की लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग खुलवा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जान माल की हानि नही हुई है और साथ ही जल्द पुश्ते के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल, लोनिवी के ईई डीसी नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, आशीष रावत, राहुल रावत, अरविंद डोभाल, कुलदीप आदि मौजूद रहे l

Exit mobile version