Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, 7 फैसलों पर लगी मुहर !

Cabinet meeting of Uttarakhand government ends, 7 decisions sealed

देहरादून : गुरुवार सुबह सीएम आवास में त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठ शुरु हुई। सरकार की कैबिनेट करीबन 12:15 बजे खत्म हुई। इस कौबिनेट में 7 प्रस्ताव आए जिसमे से सभी प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी। इस बैठक में महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत की गई है। बता दें कि इस योजना से महिलाओं को खास लाभ मिलेगा।

7 फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर

1. मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को मंजूरी…योजना के तहत टोटल मिक्स्ड एनिमल राशन को लाभार्थियों के  घर तक पहुंचाया जाएगा। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को रियायती दरों पर सायलेज और टोटल मिक्स्ड एनिमल राशन के ब्लॉक उपलब्ध कराया जाएगा।

2-  जल जीवन मिशन कार्यक्रम के संरचनात्मक ढांचे  में अपर परियोजना निदेशक एवं अधीक्षण अभियंता के दो पदों को मंजूरी मिलीष
3- महाकुंभ के मद्देनजर हजार बेड के हॉस्पिटल के बजाए अब 600 बेड का 50 आईसीयू बेड युक्त अस्पताल बनेगा।

4-  पुलिस दूरसंचार सेवा नियमावली में प्रमोशन को लेकर संशोधन हुआ है। अब 2 साल की जगह 10 साल के बाद प्रमोशन होगा।

5- संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत ऐसे 57 शिक्षकों को जो विद्यालय में सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत नहीं थे लेकिन पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों को पढ़ा रहे थे, को भी 155 शिक्षकों की भांति बढ़ा हुआ वेतन देने को मंजूरी मिली है।

6- वन भूमि पर दी गई लीज के वार्षिक लीज रेंट के निर्धारण में बदलाव किया गया है।

7- उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम में संशोधन किया गया…मंडी अध्यक्ष का पद नॉमिनेट करने के लिए किया गया संशोधन अब एक बार के लिए सरकार मंडी अध्यक्ष को नामित कर सकेगी।

Exit mobile version