Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कैबिनेट भंग, अधिसूचना हुई जारी !

Big news from Uttarakhand, deputy CM will be formed in Uttarakhand, his name is at the forefront!

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों का भी इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। राज्यपाल के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से सियासी घमासान चल रहा था। इस बीच लगातार उठापटक के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक दिन पहले ही दिल्ली बुलाया गया था।पूरी रात बैठकों का दौर चलने के बाद आज सुबह ही सीएम त्रिवेंद्र देहरादून लौटे थे। उन्होंने शाम 4 बजे अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपास ने इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही नई सरकार का गठन होने तक त्रिवेंद्र सिंह रावत को कार्यवाहक सीएम बने रहने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version