Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Cabinet Baithak : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

Dehradun: The Uttarakhand cabinet meeting was held today at the Secretariat. The meeting was presided over by CM Tirath Singh Rawat. During this, many important issues were discussed in the meeting as well as the cabinet put its stamp on many important proposals. Important decisions of Tirath cabinet—— From July, the decision to travel to the local districts was discussed, except for the limited number, a senior officer has been appointed for the four Dhams following all the standards. Journey will start from 1. It was decided to notify several hundred kilometers on both banks of rivers including Bhilangana in Tehri, 68 km on both banks, 42 km on Bhagirathi river, on Alaknanda river, on Ganga. Flood plain zone determination. In view of the circumstances of Kovid, exemption has been given for overtime in Karkhano. Notification will be issued for overtime under many rules. Integration of Uttarakhand Medical and Medical and Family Welfare Department. Construction of Sidcul in Udham Singh Nagar transferred to PWD Approval of underground cabling for power supply in Linde Selakui Oxygen Plan. The matter related to the sugarcane department was adjourned. Margin money in handloom business reduced from 10% to 5% The deadline for disposal of old pending cases related to VAT has been extended. The deadline for the scheme for the upliftment of women was congratulated. The scheme will be implemented by 30 March 2023. Cabinet approves Tata Motors Pantnagar to convert its Magic Vehicle into an ambulance. Permission only for the time of covid More about Cabinet Baithak : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर देहरादून  : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज सचिवालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम तीरथ सिंह रावत ने की। इस दौरान बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा हुई साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई! तीरथ कैबिनेट के अहम फैसले—— जुलाई से स्थानीय जनपदों की यात्रा के फैसले पर चर्चा हुई, सीमित संख्या के अलावा सभी मानकों का पालन करते हुए चारों धामों के लिए वरिष्ट अधिकारी की नियुक्ति की गई है। 1 से शुरू होगी यात्रा। टिहरी में भिलंगना दोनों किनारों पर 68 किलोमीटर, भागीरथी नदी पर 42 km, अलकनंदा नदी पर, गंगा पर सहित अन्य कई नदियों के दोनों किनारों पर कई सौ किलोमीटर नोटिफाइड करने का निर्णय किया गया। बाढ़ मैदान परिक्षेत्र निर्धारण। कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए करखनो में ओवर टाइम के लिए छूट दी गयी है। ओवर टाइम के लिए कई नियमो के तहत अधिसूचना जारी की जाएगी। उत्तराखंड चिकित्सा और चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग का एकीकरण। उधमसिंह नगर में सिडकुल का निर्माण pwd को स्थानांतरित लिंडे सेलाकुई ऑक्सीजन प्लान में बिजली की सप्लाई के लिए अंडर ग्राउंड केबलिग की मंजूरी। गन्ना विभाग से सम्बंधित मामले को स्थगित किया गया। हथकरघा व्यवसाय में मार्जिन मनी को 10% से घटा कर किया गया 5% वेट सम्बंधित पुराने पेंडिंग केस को लेकर निस्तारण की समय तिथि बढ़ाई गयी। महिलाओ के उत्थान की योजना की समय सीमा बधाई गयी। 30 मार्च 2023 तक लागू होगी योजना। टाटा मोटर पंतनगर को अपने मैजिक वहन को एम्बुलेंस में परिवर्तन करने की कैबिनेट ने दी मंजूरी। केवल कोविड के समय के लिए अनुमति Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information

देहरादून  : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज सचिवालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम तीरथ सिंह रावत ने की। इस दौरान बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा हुई साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई!

तीरथ कैबिनेट के अहम फैसले——

 

Exit mobile version