Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उपचुनावः बांगरमऊ के 3.43 लाख मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

रिपोर्टः- जेएन शुक्ला

बांगरमऊ। उपचुनाव में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाता सुबह सात से शाम छह बजे तक अपना वोट डाल सकते हैं। जिला प्रशासन ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान बूथों पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस बल ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
बांगरमऊ के 3.43 लाख मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बांगरमऊ में 59.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जिला प्रशासन के सामने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है। डीएम रवींद्र कुमार ने विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना किसी डर व लालच के मतदान करें। वोट का महत्व पहचानें। हर बूथ पर रिकार्ड वोटिंग हो। उधर, मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बांगरमऊ में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 43 हजार आठ है। इनमें पुरुषों की संख्या 187397 और महिलाओं की संख्या 155580 है। 507 मतदान केंद्र और 299 बूथ बनाए गए हैं।
ये प्रत्याशी मैदान में
सुरेश पाल (सपा), श्रीकांत कटियार (भाजपा), आरती बाजपेयी (कांग्रेस), महेश पाल (बसपा), रामकरन (भारतीय वंचित समाज पार्टी), राम प्रकाश (राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी), उमर खान (नागरिक एकता पार्टी), आशुतोष पांडेय (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल), महेंद्र कुमार (निर्दलीय), मोहम्मद शब्बन (निर्दलीय)
प्रत्याशी पसंद नहीं तो नोटा दबाएं
किसी मतदाता को अगर कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है तो ईवीएम में नोटा (नन ऑफ द एवब/इनमें से कोई नहीं) का बटन दबा सकते हैं।
सभी प्रत्याशी बनाते रहे रणनीति
रविवार शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद सोमवार को सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत की रणनीति बनाते रहे। उपचुनाव में अपने क्षेत्र गांव और मोहल्ले के लोगों का वोट दिलाने का दावा कर प्रत्याशियों के खास बने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व पूर्व प्रतिनिधियों की महीनों चांदी रही। प्रत्याशी व उनके सहयोगियों ने इनकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब प्रत्याशियों को डर सता रहा है कि यह लोग रातोंरात पाला बदलकर प्रतिद्वंदी के पक्ष में न चले जाएं।
अव्यवस्थाओं के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना
सोमवार को अव्यवस्थाओं के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। पोलिंग बूथ जाने के लिए मतदान कार्मिकों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ा। दोस्तीनगर स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी लेटर और ईवीएम लेने के लिए भटकना पड़ा। अफरातफरी के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। दोस्तीनगर स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। कार्मिकों को अपना काउंटर खोजने के लिए परेशान होना पड़ा।

Exit mobile version