Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली से बस से आ रहे यात्रियों को उतारा जाएगा बस अड्डे

देहरादून। उत्तराखंड का परिवहन विभाग अनलॉक के बाद जारी शर्तों को अब दिल्ली से आ रहे यात्रियों के बाबत लागू कराने जा रहा है। पूर्व में तय शर्तों के क्रम में दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुये ये निर्णय अहम माना जा रहा है। दिल्ली से आने वाले यात्री जो कि दिल्ली से उत्तराखंड की यात्रा कर रहे है। दिल्ली से आने वाली बस में बैठकर हल्द्वानी और रुद्रपुर आने वाले यात्रियों को रास्ते में नहीं उतारा जाएगा सभी यात्री बस स्टेशन तक आएंगे जहां स्वास्थ्य विभाग उनकी रेंडम सेंपलिंग की भी तैयारी है। परिवहन निगम द्वारा इस आदेश को इसलिए भी दिया गया है कि यदि कोई संक्रमित यात्री होता है तो उसे तलाशने में परेशानी का सामना ना करना पड़े लिहाजा जो यात्री दिल्ली से रुद्रपुर तक टिकट लेकर आयेगा। उसे रुद्रपुर बस अड्डे पर उतारा जाएगा और जो हल्द्वानी तक टिकट कटवाएंगे उन्हें सीधे हल्द्वानी स्टेशन पर छोड़ा जाएगा गौरतलब है कि इससे पूर्व यात्री अपनी सुविधा अनुसार रास्ते में उत्तर जाया करते थे मगर अब सीधे स्टेशन लाया जाएगा।

Exit mobile version