Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Bulldozers Will Run On Houses : यहां 29 दिनों तक 3654 मकानों पर चलेगा बुलडोजर…

Bulldozers Will Run On Houses

Bulldozers Will Run On Houses

Bulldozers Will Run On Houses : हल्द्वानी: रेलवे की अपनी 29 एकड़ भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद पूरी कर ली है. रेलवे ने जिलाधिकारी नैनीताल को अपना मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान के तहत 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. साथ ही रेलवे ने 2 दिन के लिए अतिरिक्त रिजर्व समय भी रखा है.

Bulldozers Will Run On Houses : डीएम और पुलिस के साथ बैठक होने जा रही

फिलहाल तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा. रेलवे ने जिलाधिकारी से पुलिस सुरक्षा मांगी है. अतिक्रमण कब से हटाना है इसको लेकर रेलवे और डीएम और पुलिस के साथ बैठक होने जा रही है.

Bulldozers Will Run On Houses : 2 दिन तक अतिरिक्त समय रिजर्व रखा

रेलवे ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान में रेलवे ने अतिक्रमण तोड़ने के लिए कितने कर्मचारी, जेसीबी रेलवे पुलिस फोर्स के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगा इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने बताया है कि 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. रेलवे ने बताया अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा. इसके अलावा 2 दिन तक अतिरिक्त समय रिजर्व रखा है.

Bulldozers Will Run On Houses : बैठक में रूपरेखा का निर्णय लिया जाएगा

इसके अलावा रेलवे ने अतिक्रमण की जद में आ रहे सरकारी संपत्ति, धार्मिक स्थल, की भी सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई है. साथ ही जिला प्रशासन से फोर्स और मजिस्ट्रेट की भी मांग की गई है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा अतिक्रमण कब से हटाया जाना है इसको लेकर रेलवे, पुलिस प्रशासन के साथ बैठक होने जा रही है. बैठक में रूपरेखा का निर्णय लिया जाएगा.

Exit mobile version