ब्रिटेन ने फिलहाल भारत को कोविड-19 वैक्सीन नहीं देने का फैसला किया है। ब्रिटेन ने कहा है कि उसके पास वैक्सीन की इतनी मात्रा नहीं है कि वह भारत को दे सके। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों पर भारी दबाव है जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और रोजाना साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। ऐसे में दूसरे देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में कनाडा ने 10 मिलियन डॉलर देने का एलान किया तो साउथ कोरिया ने मेडिकल सप्लाई भेजने की बात कही। न्यूजीलैंड ने करीब 7 लाख अमेरिकी डॉलर देने का एलान किया है। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री ननाइया महुता ने बुधवार (28 अप्रैल) को यह घोषणा की।