Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

NDS लाओ,जनाधिकार पाओ- न्यायधर्मसभा कार्यालय का उद्घाटन समारोह

Bring NDS, Get People's Rights - Opening Ceremony of the Synod Office

ज्योति यादव डोईवाला: आज न्यायधर्मसभा राजनीतिक पार्टी द्वारा भानियावाला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि बचनसिंह रावत ने फीता काटकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत ने बताया कि न्यायधर्मसभा पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है। व सभी जिलों में कार्यालय खोले जा रहे हैं । रावत ने यह भी बताया कि न्यायधर्मसभा के कुल 111 न्यायप्रस्ताव हैं जो कि किसी भी राज्य,देश व विदेश की समस्त समस्याओं के समाधान हैं । प्रीति डिमरी ने पार्टी का परिचय दिया । संजय श्रीवास्तव पार्टी का घोषणापत्र प्रस्ताव नंबर 53 महालोकतंत्र की जानकारी दी । पार्टी कोषाध्यक्ष संदेश बताया कि जनता के चार जनाधिकार शिक्षा, रोजगार, सुविधा और संरक्षण होते हैं । यही सरकार के मौलिक कर्तव्य हैं । ये चार जनाधिकार सुलभ कराने के लिए ही पार्टी जनता का समर्थन चाहती है ।सतेंद्र बिष्ट ने पहले प्रस्ताव डिजिटल करेंसी सिस्टम पर अपने विचार रखे तथा डिजिटल करेंसी के लाभ से अवगत कराया । रूपेश ने कहा देश मे पात्रतानुसार पद नियुक्ति की व्यवस्था होनी चाहिए । रविन्द्र ने बताया कि सरकार को न्यायशील बजट बनाना चाहिए जिससे जनता को चारों जनाधिकार 100% सुलभ हो जाएं । इस कार्यक्रम में कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । अंत मे सतेंद्र ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया । जिसमें मुख्य रुप से दीपा रावत ,विनीता रावत, तृषा रावत, मोहन अस्वाल, संजीव कुमार, गरिमा वर्मा, राजेंद्र रावत, भोपाल राणा आदि सभी उपस्थित रहे|

Exit mobile version