Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून के अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन लीक होने से अटकीं मरीजों की सांसें

ehradun: In this battle of Corona, there is no taking the name of ending problems. Sometimes there is a fire in hospitals and sometimes there is news of oxygen leaking. A case of oxygen leak has also come up in the hospital in the capital, Dehradun. Let us tell you that on Saturday, oxygen line started leaking in the Kovid ward of Coronation Hospital of Doon, while there was a problem in breathing of patients admitted there due to leakage. It is worth noting that in time doctors and health workers handled the situation and averted a major accident. Giving information, Nodal Officer of Kovid, Dr. NS Bisht said that there was some problem in the oxygen line, due to which it happened. He also informed that an attempt is being made to fix it by calling a technician on behalf of the contractor. 100 oxygen concentrator is also available in NS Bisht's Motabik Hospital. Patients have been taken on oxygen concentrator in time.

देहरादून : कोरोना की इस लड़ाई में परेशानीयां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है । कभी अस्पतालों में आग लग जाती है तो कभी ऑक्सीजन लीक होने की खबर सामने आती है । राजधानी देहरादून के अस्पताल में भी ऑक्सीजन लीकेग का मामला सामने आया है । आपको बता दें,कि  बीते शनिवार को दून के कोरोनेशन अस्पताल  के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन लाइन लीक करने लगी , वहीं लीकेज होने से  वहां भर्ती मरीजों की सांस लेने में दिक्कत होने लगी । गौर करने वाली बात यह है कि समय रहते डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थिति संभाल ली और बड़ा हादसा होने से टल गया ।कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. एनएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन लाइन में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिस वजह से ऐसा हुआ । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ठेकेदार की ओर से तकनीशियन बुलाकर इसे ठीक कराने की कोशिश की जा रही है। एनएस बिष्ट के मूताबिक अस्पलात में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध है। मरीजों को समय रहते  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर ले लिया गया है।

 

Exit mobile version