संवाददाता(देहरादून): आए दिन अपराधों की घटनाओं का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते आज इन कारनामों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती हैं। आज जिस खबर का हम अपने पाठको के साथ जिक्र करने वाले है। दरअसल, वह अपराधी अपनी सेंट्रों कार को लेकर सहारनपुर की तरफ जा रहा थां। तभी गाड़ी में दो शख्स मौजूद थे। जब उनसे कार के कागजात मांगे गए तो उनके पास वह भी मौजूद नहीं था। जब दोनों अपराधी से सख्ती से पुछताछ की गई तो दोनो अपराधी ने अपना जिक्र किया।
कैसे पकड़े गए दोनों शातिर अपराधी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद देहरादून में बाहरी जनपदों ध्प्रांतों से आने वाले वाहनों ध्व्यक्तियों की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा चौकी आशा रोड़ी पर लगातार 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 28ण्9ण् 2020 की रात्रि में सहारनपुर की तरफ से एक सेंट्रो कार बिना नंबर को चौकी आशारोड़ी पर रोका गयाए जिसमें दो व्यक्ति बैठे थेए जिनसे वाहन के कागजात तलब किए किंतु वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जब दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बिलाल व दूसरे ने अपना नाम अब्दुल वहीद बताया दोनों की जामा तलाशी ली गई तो बिलाल की जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा अब्दुल वहीद की जामा तलाशी में एक अवैध खुखरी बरामद हुई जिनके विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन में आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है अभियुक्त बिलाल एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद सहारनपुर में 24 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें अधिकतर लूटए गैंगस्टर के मुकदमा पंजीकृत हैं अभियुक्त बिलाल जनपद सहारनपुर के टॉप 10 बदमाशों में शामिल है।