Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

BREAKING NEWS : पीएम ने उत्तराखंड को दिए 6 नए तोहफे, जाने क्या है तोहफे

संवाददाता(देहरादून): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है जिससे उत्तराखंड का विकास होगा। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ के तहत उत्तराखंड में तैयार किए गए 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और हरिद्वार में बने गंगा संग्रहालय का ऑनलाइन लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सचिवालय से ऑनलाइन जुड़े। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में पीएम से उत्तराखंड के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बातों को साझा किया. इस दौरान नमामि गंगे परियोजना पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।  आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन उत्तराखंड की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है उनकी लागत इस प्रकार है…

1. जगजीतपुर, हरिद्वार- 230.32 करोड़ रुपये की लागत के 68 मेगालीटर (MLD) और 19.64 करोड़ रुपये की लागत के 27 एमएलडी एसटीपी बने हैं.
2. सराय, हरिद्वार- 12.99 करोड़ की लागत के 18 एमएलडी एसटीपी बनकर तैयार हुए.
3. मुनी की रेती टिहरी- 39.32 करोड़ रुपये लागत से 5 मेगालीटर के एसटीपी बने.
4. चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश- 41.12 करोड़ की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी.
5. लक्कड़घाट, ऋषिकेश- 158 करोड़ रुपये की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी. 6.बदरीनाथ- 18.23 करोड़ रुपये से बने एक एमएलडी का एसटीपी.

Exit mobile version