Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज़–गैस सिलेंडर के ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत….!

  1. ज्योति यादव, डोईवाला। आज करीबन 12:30 केशव पुरी खता रोड से गुजर रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद राकेश नौटियाल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खता रोड पर भारत पैट्रोलियम का गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने साईकिल सवार मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया।बच्चे का सर ट्रक के नीचे आने से बच्चे का भेजा बाहर निकल गया। कुचल जाने से बच्चे की मौत हो गई।
  2. बच्चे की शिनाखत नहीं हो सकी। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। आस पास के छेत्रों में शिनाखत के प्रयास किए जा रहे हैं बच्चे की बॉडी को जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, पुलिस जांच में जुटी।
Exit mobile version