उत्तराखंडगढ़वालबड़ी ख़बरहरिद्वार

Breaking news : मजिस्ट्रेट सुनैना राणा की कार नहर में गिरने से मौत

संवाददाता(हरिद्वार) : हरिद्वार के रुड़की में तहसीलदार पद पर तैनात महिला अफसट सुनैना राणा की कार देर रात करीब साढे आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्वी गंग नहर में समा गई। इसमें सुनैना राणा, उनके अर्दली ,और चालक की मौत हो गयी। गाडी सेरविवार तडके उनके शवों को नहर से निकाला गया, जो कार में ही थे। हालांकि हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुनैना राणा नैनीताल से एक सप्ताह की विभागीय परीक्षा पूरी कर लौट रही थी।

जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि हादसा बिजनौर जनपद के गांव श्रवण पुर के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को लड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित, एक अर्दली और गाड़ी चालक नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण लेकर वापस लड़की लौट रहे थे। उनके साथ लौट रहे दूसरे अफसर साढे आठ बजे तक उनके संपर्क में थे लेकिन जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो वो वापस लौटे और हादसे का पता चल पाया। बाद में बैराज से पानी कम किया गया ऊंट गाड़ी को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों रात भर तलाश की गाड़ी क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कट नेट से बाहर निकाला गया। तीनों के शव कार में ही मिले,जिन्हें बाहट निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हरिद्वार के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे थे और बिजनौर के आला अधिकारी भी घटना की जानकाटी ले रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0