संवाददाता(देहरादून): सूबे के मंत्री रेखा आर्य और आई ए एस षणमुगम के बीच का मामला जहां जनता चटखारे ले लेकर देख रही है। वहीं विपक्षी दल भी इस मामले पर मंद मंद मुस्करा रहे हैं। जहां रेखा आर्य ने अपने ही विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी को फरमाबरदारी न बरतने पर उनके खिलाफ गायब हो जाने की एफआईआर तक करवा कर अपनी ही सरकार को असहज कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर मंत्री जी को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी पर भी आपत्ति जताकर मुख्यमंत्री के फैसले पर भी उंगली उठाने से गुरेज़ नहीं है।
लेकिन आज एक नाटकीय घटनाक्रम में रेखा आर्य के विभाग के निदेशक आईएएस षणमुगम ने भी रेखा आर्य के साथ काम न करने के अपने इरादे ज़ाहिर किये हैं। एबीपी गंगा की खबर के अनुसार षणमुगम ने इस आशय की चिट्ठी चीफ सेक्रटरी ओमप्र…