
संवाददाता(देहरादून):राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे कोरोना की जांच कर रही लैबों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसको देखते हुए इप लैगों में भी सप्ताह में एक दिन सैनिटाइजेशन किया जाता है। इसके चलते लैब को एक दिन बंद रखा जाता है।
इसके तहत ही दून मेडिकल कालेज अस्पताल में आज लैब बंद रहेगी। आज लैब को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके चलते कोरोना की जांच नहीं की जाएगी। अगर आप अब तक टेस्ट देने नहीं गए हैं और दून अस्पताल जाना चाह रहे हैं, तो फिलहाल आप नहीं जाएं या फिर कोई दूसरा विकल्प चुन लें। देहरादून जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दून अस्पताल मेडीकल काॅलेज की लैब में दूसरी लैबों के मुकाबले दबाव भी अधिक रहता है।