संवाददाता(देहरादून):सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कांग्रे पर आरोप लगाया है कि जिन मुद्दों पर चर्चा होनी थी कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण उन पर चर्चा नहीं हो पाई।
उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यमंत्रणा की बैठक में कांग्रेस के एक ही गुट के दो नेता आ गए थे। बैठक में 4 बिंदुओं पर सहमति बनी थी। लेकिन, कांग्रेस के दूसरे गुट ने आज अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की अहम की लड़ाई के चलते जिन मुद्दों पर चर्चा होनी थी, वह नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और महंगाई पर चर्चा की सहमति बनी थी। शासकीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने कार्यमंत्रणा की बैठक में कहा कि वह मुद्दे तय करने वाले कौन होते हैं।