संवाददाता(अल्मोड़ा) : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों को आंकड़ा 43 हजार के पार पहुंच चुका है। जबकि अब तक करीब साढ़े 5 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों से लोग डरे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी क्षेत्र के एक ही गांव में कोरोना के 91 मामले सामने आए हैं। जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पर नजर बनाए हुए है। सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज भी शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी गांव में पिछले दिनों एक महिला की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।