Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानें क्या है वजह

He said on Thursday that neither the vaccine has been received nor any payment has been made from the Indian company Bharat Biotech. The Federal Prosecutor's Office of the country has started an investigation in this matter. The agreement made by the Ministry of Health is being investigated, in which it has been said to buy two crore doses of Covaxin. It is believed that there are some irregularities in the agreement. There have been allegations that despite the vaccine being given at a low price by Pfizer, it was ignored. President Bolsonaro said he would take strong action if any corruption was found in his government. He said that till now Covaxin has not been allowed to be used. Significantly, on Wednesday, Bharat Biotech issued a statement saying that the vaccine has not yet been supplied to Brazil and it is transparent with all governments regarding the price of the vaccine.

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय कंपनी भारत बायोटेक से न टीका मिला है न ही उसे कोई भुगतान ही किया गया है। बता दें, इस मामले में देश के संघीय अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए करार की जांच की जा रही है, जिसमें कोवाक्सिन की दो करोड़ डोज खरीदने की बात कही गई है। ऐसा माना जा रहा है कि करार में कुछ अनियमितताएं हैं। आरोप लगे हैं कि फाइजर की ओर से कम कीमत में टीका दिए जाने के बावजूद उसकी अनदेखी की गई।राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा कि यदि उनकी सरकार में कोई भ्रष्टाचार मिला तो वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक कोवाक्सिन को इस्तेमाल की इजाजत ही नहीं मिली है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा था कि ब्राजील को अभी तक टीके की आपूर्ति नहीं की गई है और वह टीके की कीमत को लेकर सभी सरकारों के साथ पारदर्शी है।

Exit mobile version