ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानें क्या है वजह
उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय कंपनी भारत बायोटेक से न टीका मिला है न ही उसे कोई भुगतान ही किया गया है। बता दें, इस मामले में देश के संघीय अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए करार की जांच की जा रही है, जिसमें कोवाक्सिन की दो करोड़ डोज खरीदने की बात कही गई है। ऐसा माना जा रहा है कि करार में कुछ अनियमितताएं हैं। आरोप लगे हैं कि फाइजर की ओर से कम कीमत में टीका दिए जाने के बावजूद उसकी अनदेखी की गई।राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा कि यदि उनकी सरकार में कोई भ्रष्टाचार मिला तो वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक कोवाक्सिन को इस्तेमाल की इजाजत ही नहीं मिली है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा था कि ब्राजील को अभी तक टीके की आपूर्ति नहीं की गई है और वह टीके की कीमत को लेकर सभी सरकारों के साथ पारदर्शी है।