Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जूस पिला कर तुड़वाया गया ब्रह्मचारी जय दास का अनशन

Doiwala - Today, by Brahmachari Jai Das, who was on fast against Sarab in Gauhari Mafi, his fast was broken by drinking juice by Tehsil Dar Rishikesh. On this occasion, Brahmachari Jai Das ji emphasized on making the youth of the area a drug-free zone. Congress party secretary Bhagwati Prasad Semwal said that today's youth should participate enthusiastically on Sarab Bandi, people should also be motivated against drug de-addiction in marriages so that children can be saved from the veins and everyone should stay away from drugs. . A large number of villagers were with him to boost his morale in support of Brahmachari, the following chiefs Rohit Nautiyal, Khushal Singh Rana, Puneet Uniyal, Ravi Rawat among others were present.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – आज गौहरीमाफी में सराब के खिलाफ अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी जय दास के द्वारा आज उनका अनशन में तहसील दार ऋषिकेश के  द्वारा जूस पिला कर तुड़वाया गया । इस उपलक्ष्य पर ब्रह्मचारी जय दास जी द्वारा क्षेत्र के युवाओं को नशा मुक्ति क्षेत्र बनाने पर जोर दिया । कांग्रेस पार्टी के सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आज के नवयुवक  को सराब बन्दी पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए शादियों में भी लोगों को नशा मुक्ति के खिलाफ प्रेरित करना चाहिए ताकि बच्चों के नसें  से बचाया जा सके साथ सभी को नशे से दूर रहना चाहिए ।

काफी संख्या में  ग्रामीण बहां ब्रह्मचारी के सपोर्ट में उनके मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ थे निम्न उपस्थित प्रधान रोहित नौटियाल, खुशाल सिंह राणा, पुनीत उनियाल, रवि रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version